कानपुर नगर सहित उत्तर प्रदेश के ए बदावस्था , विधवा पेंशन की निष्पक्ष जांच होका मांग पत्र महामहिम राज्यपाल के ‌विशेष कार्याधिकारी को सौंपा ‌ अपात्र ले रहे बुढ़ापे, विधवा पेंशन की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी गोविन्दनगर के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।सिहवानी ने बताया कि कानपुर नगर सहित अन्य कई जनपदों में सरकारी विभागों के सेवा निवृत्त लोगों के परिवार के सदस्यों भी बुढ़ापे, विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं, वषौ से समाज कल्याण विभाग में कार्यरत बाबु, कमियों का शीघ्र स्थानान्तरण करके दोषी पाए जाने वाले लोगों पर दमनात्मक कार्रवाई की जाए कि मांग कि उन्होंने आगे कहा कि कानपुर नगर के घाटमपुर ब्लाक के सिधौल ग्राम पंचायत के रहने वाले लोगों में बलवंत सिंह खाद्य एवं रसद विभाग हमीरपुर से सेवा निवृत्त होकर सरकारी पेंशन, के बाद भी उनकी पत्नी किशोरी देवी बुढ़ापे की पेंशन मिल रही है,इसी गांव के राम आसरे भी खाद्य एवं रसद विभाग से सेवा निवृत्त होकर सरकारी पेंशन लेने के बाद भी उनकी पत्नी रमाकान्ती भी बुढ़ापे की पेंशन ले रही हैं,इसी गांव के लखनलाल भरूआ ब्लाक से सेवा निवृत्त होकर सरकारी पेंशन लेने के बाद भी उनकी पत्नी पेमावती पिछले कुछ सालों से बुढ़ापे की पेंशन ले रही हैं, इस गांव के राम आसरे सचानभी सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त होकर सरकारी पेंशन ले रहे हैं और उनकी पत्नी शकुंतला सचान भी बुढ़ापे की पेंशन ले रही हैं इस प्रकार 45वषीय चुन्नी भी कम उम्र के बाद भी बुढ़ापे की पेंशन ले रही हैं ऐसे ही नासिरापुर,लक्ष्मणपुर मिश्रान,औरावरी, उत्तरी,ऊधौनिवादा,राधन, सहित अन्य गांवों की बुढ़ापे, विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे लोगों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की, इसी गांव की रमाकांती पत्नी चंद्रपाल को भी बुढ़ापे की पेंशन ले रही है जबकि उनके पति सरकारी नौकरी से सेवा निवृत्त होकर भी सरकारी पेंशन ले रहे है,ऐसे कई अन्य लोग मौजूद हैं जो सरकारी योजनाओं में अन्त्योदय कार्ड बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं उनके अन्त्योदय कार्ड को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पात्रों के कार्ड अभियान चलाकर बनवाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि करोना काल में मृत्यु के आश्रितों को आज तक नपारिवारिक लाभ नहीं विधवा पेंशन योजना का लाभ दिया गया यह चिंतनीय है गडरियनपुरवा सरेश बाग की पूनम पत्नी जयकुमार, श्रीमती कल्पना भाटिया पत्नी दिलीप भाटिया , श्रीमती शकुंतला पत्नी आनन्द बहादुर का विधवा पेंशन योजना,वपारिवारिक लाभ का आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी उनकी विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सवश्री शकुन्तला देवी, पूनम ,मो असलम, गोपाल प्रसाद , रामप्रसाद आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *