कानपुर सहित प्रदेश में अपात्र ले रहे विधवा, बुढ़ापे की पेंशन,25मुख्य मंत्री, समाज कल्याण मंत्री को मिलकर एक मांग पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग आम आदमी पार्टी गोविन्द नगर के पूर्व उपाध्यक्ष रमेश सिहवानी ने कही। उन्होंने कहा कि घाटमपुर ब्लाक के सिधौल में सरकारी सेवा निवृत्त पेंशनर की पत्नी ले रही बुढ़ापे की पेंशन की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। सिहवानी ने आगे बताया कि घाटमपुर ब्लाक के ग्राम सिधौल की रमाकातीपत्नीचन्दपाल को बुढ़ापे की पेंशन मिल रही है जबकि उनके पति चंद्रपाल सरकारी विभाग से रिटायर हुए हैं,इसी गांव की शकुन्तला को भी बुढ़ापे की पेंशन मिल रही है उनके पति राम आसरे सचानभी सरकारी पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। इस गांव की एक और चुन्नीदेवी की उम्र 45 वर्ष की है परन्तु 4वषो से बुढ़ापे की पेंशन मिल रही है जबकि 60 वर्ष की आयु में बुढ़ापे की पेंशन मिलती है एक मृतक महिला के नाम पर भी पेंशन विभाग के अधिकारी उसके खाते में पेंशन भेजरहे है,इसी गांव के लखनलाल भरूआ ब्लाक से सेवा निवृत्त हुए हैं उनकी पत्नी प्रेम वती को भी बुढ़ापे की पेंशन मिल रही है,इसी गांव के बलवंत सिंह भी खाद्य एवं रसद विभाग हमीरपुर से सेवा निवृत्त होने के बाद भी उनकी 70वषीय पत्नी किशोरी देवी को भी बुढ़ापे की पेंशन ले रही है,इसी गांव की बिटान पत्नी स्व कमलेश कुमार शुक्ल की 11माह पूर्व मरने के बाद भी समाज कल्याण विभाग के अधिकारी पेंशन उसके खाते में भेज रहे हैं यह एक कानपुर के समाज कल्याण अधिकारी की लापरवाही है अपात्र ले रहे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र समाज कल्याण विभाग में अधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं समाज कल्याण विभाग कोई भी टेशन नहीं है। आवेदक पिछले कुछ सालों से समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा कर घर बैठगये, कुछ आवेदक मर गये, साथ ही उन्होंने पेंशन योजना का लाभ उठाने की आश छोड़ दी। इस सम्बन्ध में 25अपरैल को लखनऊ में मिलकर अपात्र लोगों की जांच कराने की मांग करेगा।
2022-04-24