फर्जी पासपोर्ट मामले में दूसरा अभियुक्त भी दबोचा

फर्जी पासपोर्ट मामले में दूसरा अभियुक्त भी दबोचा

-एक अभियुक्त वसीम को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल

कानपुर। शैक्षिक प्रमाणपत्रों में फेरबदल करके उनके फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में पुलिस ने दूसरे अभियुक्त को भी दबोच लिया है। यह दोनों अभियुक्त अब तक बड़ी संख्या में लोगों के पासपोर्ट तैयार करके उन्हें विदेश भेज चुके हैं।

पकड़े गये अभि0 की पहचान मुजाहिर उर्फ दानिश पुत्र स्व0 मो0 मुनाजीर नि0 थाना चमनगंज को सुबह 06.10 बजे कायस्थाना चौराहा साईकिल मार्किट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 मोहम्मद मुजाहिर उर्फ दानिश से पूछतांछ करने पर उसने बताया कि मेरी अशोकनगर में पिछले 10 से 12 सालों से दानिश टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान है जिस पर मैं कंप्यूटर संबंधी काम करता था। वसीम अली पहले मेरी ही दुकान पर कार्य करता था। हम दोनो लोग मिलकर काम करते थे और मैंने और वसीम ने मिलकर पासपोर्ट ऑनलाइन बनवाने का कार्य करने लगे। उसके बाद सन 2017 मे वसीम अली ने अलग होकर अपनी दुकान चमनगंज में खोली। जहां वह पासपोर्ट अप्लाई करता था तथा मैं अशोकनगर में ही अपनी दुकान चलाता था। हम दोनों एक दूसरे से मिलकर काम करते थे । सऊदी अरब या अन्य देशो मे जाने वालों को हाई स्कूल पास होना पड़ता है अनपढ़ आदमियों के पासपोर्ट में ईसीएनआर चेक रिक्वायर्ड लिखाता है तथा हाई स्कूल पास व्यक्तियों के पासपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं आता तथा उनको अच्छी नौकरी मिल जाती है हम लोग फर्जी मार्कशीट तैयार कर पासपोर्ट बनवा देते हैं जिससे उन लोगो के विदेशो मे अच्छी नौकरी मिल जाती है वसीम और मैं यह काम पिछले चार-पांच सालों से कर रहे हैं। अभि0 के पास से एक सीपीयू व एक मोबाइल रंग काला APPLE iPhone बरामद हुआ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 प्रेम शंकर, उ0नि0 मोहिउद्दीन, का0 विकास वाबू शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *