कानपुरदेहात में राज्यमंत्री अजीत पाल ने किसानों को सौंपी चेक, कृषक खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता के तहत मिला लाभ
Sat, 23 Apr 2022
कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील परिसर हाल में मंडी समिति औरैया की ओर से कृषक खलिहान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना के तहत राज्य मंत्री ने 14 किसानों को फसल मुआवजा की चेक वितरित की। चेक पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।
राज्यमंत्री अजीत पाल ने शनिवार को सिकंदरा पहुंचकर तहसील सभागार में नैनापुर गांव के 14 किसानों को अग्निकांड में बर्बाद हुई उनकी फसल का मुआवजा रकबा के हिसाब से दिया। अलग- अलग किसानों को कुल 71280 रुपये की चेक वितरित की गई।
फसल नुकसान मुआवजे की धनराशि मिलते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। राज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों की सरकारी योजनाओं का लाभ या किसी पक्षपात के दिया जाता है जबकि गैर भाजपा शासनकाल में यह सरकारी योजनाएं अपने चहेते लोगों तक ही सीमित थी। किसी को कोई समस्या हो वह उनसे बेझिझक आकर कह सकता है उनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं। इस दौरान एसडीएम महेंद्र कुमार, राजस्व कर्मी तेज प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष राम गोविंद मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।