कानपुर देहात में आबकारी निरीक्षक संग एसडीएम ने किया शराब की दुकानों का निरीक्षण, क्यूआर कोड स्कैन कर जांची गुणवत्ता
Sat, 23 Apr 2022
कानपुर देहात के डेरापुर में एसडीएम ने आबकारी इंस्पेक्टर के साथ मिलकर देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में औचक निरीक्षण कर बेची जा रही शराब की गुणवत्ता जांची। क्यूआर कोड स्कैन करने के साथ ही रजिस्टर में स्टाक जांचा।
शनिवार को एसडीएम साक्षी शर्मा ने आबकारी इंस्पेक्टर हरि शंकर शुक्ला के साथ डेरापुर कस्बे में देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बेची जा रही शराब की गुणवत्ता के बाबत मोबाइल एप के माध्यम से क्यूआर कोड का परीक्षण किया। इसमें मानक के अनुरूप शराब मिलने पर उन्होंने निर्धारित समय तक ही दुकान खोलने व अराजकता ना फैलाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ रतनियांपुर मैं अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों के साथ अन्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बेची जा रही शराब की जांच की गई कि कहीं मिलावटी या नकली शराब तो नहीं बेची जा रही।शराब की बोतलों बारकोड को क्यूआर कोड के माध्यम से जांचा गया। स्टाक का भी मिलान रजिस्टर से कियाग या है। अराजकतत्वों को एकत्र न होने देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।