सरकारी जमीन पर कब्जा देने का मामला: रियल स्टेट कंपनी से वापस कराया जाएगा लोगों का पैसा, होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
Sat, 23 Apr 2022
कानपुर में बिधनू के बिनगवां गांव में रियल स्टेट कंपनी ने लोगों को सरकारी जमीन पर कब्जा देकर ठग लिया । केडीए ने अवैध निर्माण गिरा दिए जिसके बाद लोगों को हुए नुकसान की भरपाई कराने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। कंपनी पर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ पैसा वापसी का दबाव बनाया जाएगा ।
बिनगवां में दस बीघा से ज्यादा की जमीन पर रियल स्टेट कंपनी वीएसीएल ने 88 से ज्यादा लोगों को भूखंड पर कब्जा दिया था। यह जमीन अरबन सीलिंग की जमीन थी जिस पर केडीए ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर 45 से ज्यादा मकानों को ढहा दिया जबकि इतने ही मकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर उन्हें छह मई तक खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। केडीए ने बुलडोजर तो चला दिया लेकिन उनका क्या होगा जिन्होंने जीवन भर की गाढ़ी कमाई लगाकर सपनों का आशियाना खड़ा किया था। ऐसे में अब जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। लोगों का पैसा वापस दिलाने के लिए कंपनी पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए केडीए को भी जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए हैं। जिलाधि कारी नेहा शर्मा ने बताया कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द ही कंपनी संचालकों पर गैंगस्टर और भूमाफिया के तहत कार्रवाई होगी।
चेक भी हो गई बाउंस
रियल स्टेट कंपनी ने सरकारी जमीन पर कब्जा देने की गलती मानते हुए कई लोगों को पैसा वापसी के लिए चेक दिए थे। यह चेक भी बाउंस हो चुके हैं जिसके बाद लोगों ने चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिन लोगों के मकान ढहाए गए हैं वह भी अब कंपनी से पैसा मांग रहे हैं।
सोमवार से होगी रजिस्ट्री और दाखिल खारिज दस्तावेजों की जांच
अरबन सीलिंग की जमीन पर जिन लोगों के पास भूखंड की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज हैं, उनकी जांच सोमवार से शुरू होगी। एसडीएम सदर अनुराज जैन ने बताया कि क्षेत्र की वीडियोग्राफी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने शिकायत की थी, उनके नाम और नंबर की सूची भी है। सोमवार से जांच शुरू होगी। गौरतलब हो कि मंडलायुक्त डा. राज शेखर ने एसडीएम सदर के नेतृत्व में जांच टीम गठित की थी।