केडीए ने बाबूपुरवा में अवैध मल्टीस्टोरी बना रहे भूमाफिया बंधुओं को नोटिस भेजकर मांगा जवाब
बाबूपुरवा पुलिस को भी आधिकारिक सूचना व नोटिस की प्रति देकर निर्माण रोकने को कहा, लेकिन बाबूपुरवा पुलिस की नींद नहीं टूटी, छेदी पहलवान अखाड़ा में अवैध निर्माण के कारण सड़क धंसने से कभी भी जमींदोज हो सकतीं कई इमारतें, बड़े हादसे का हर पल खौफ!
कानपुर। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में इजराइल मार्केट के छेदी पहलवान अखाड़े के समीप बन रही इलाकाई निवासी जमील अहमद और उसके पुत्रों आफताब, शादाब और अल्ताफ की गैरकानूनी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के नीचे कई फुट सड़क धंस जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। इसके बावजूद थाना बाबूपुरवा पुलिस और केडीए जोन चार के जेई व सुपरवाइजर गहरी नींद में सोते रहे। उनकी नींद खबर के प्रकाशन के बाद टूटी। आनन-फानन में केडीए जोन 4 के जेई राजेश निरंजन ने सुपरवाइजर बलवान सिंह को भेज निरीक्षण करवाया और फिर सरकारी भूखंड सं. 132/94-ए पर कब्जा करके गैरकानूनी निर्माण कर रहे आफताब, शादाब और अल्ताफ से जवाब तलब किया है। जेई राजेश निरंजन के अनुसार अवैध निर्माण कर्ताओं से एक सप्ताह के अंदर जमीन और निर्माण से संबंधित कागज केडीए में पेश करने का आदेश दिया है। आधिकारिक रूप से पुलिस को भी अवैध निर्माण और सड़क धंसने की घटना की जानकारी देकर नोटिस की प्रति भेजी है। सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व भेजे गए पत्र में केडीए ने पुलिस से निर्माणकार्य रुकवाने को भी कहा है।