फतेहपुर में महिला का धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को जल्द रिमांड पर लेने की तैयारी, धर्मांतरण के बाद नाम रखा रुखसाना

Sat, 02 Apr 2022
फतेहपुर जिले के बहुआ में महिला का धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी को पुलिस जल्द ही रिमांड पर ले सकती है। उससे पूछताछ के बाद धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी की तलाश होगी। मस्जिद से निकाहनामा की भी तस्दीक हो सकेगी। ललौली थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला को पड़ोसी हसन मोहम्मद उर्फ मोनू 17 मार्च को बहला-फुसला कर दिल्ली ले गया था।

गाजियाबाद की एक मस्जिद में महिला का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे निकाह कर लिया। पुलिस ने दिल्ली से हसन मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। महिला के बयान के आधार पर 31 मार्च को युवक के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने, रुपये मांगने और धमकी का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने गाजियाबाद स्थित मस्जिद का निकाहनामा भी बरामद किया। अब धर्म परिवर्तन कराने वाले मौलवी की तलाश पुलिस को है। मस्जिद में जांच के बाद निकाहनामा की भी तस्दीक होगी। पुलिस ने कोर्ट में हसन मोहम्मद के लिए रिमांड अर्जी दाखिल की है।

रिमांड स्वीकृत होने पर पुलिस कार्रवाई में तेेजी लाएगी। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेने की प्रकिया शुरू की गई है। रिमांड मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी और मौलवी की तलाश हो सकेगी।

धर्म परिवर्तन के बाद नाम रखा रुखसाना

पुलिस को मिले निकाहनामा में दो गवाहों के नाम-पता के साथ 5,786 रुपये मेहर की रकम का भी जिक्र है। महिला का नाम रुखसाना परवीन परिवर्तित किया गया है। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान मौलाना के हाथ आने पर गवाहों तक पहुंचा जा सकता है। मामले में और भी लोगों के तार जुड़े हो सकते हैं।
विज्ञापन

धर्मांतरण में पकड़ा जा चुका है उमर गौतम

करीब छह माह पहले एसटीएफ ने धर्मांतरण के आरोप में जेल में बंद मौलाना उमर गौतम को पकड़ा था। उमर थरियांव थाना क्षेत्र के रमवां पंथुआ गांव का ही रहने वाला है। खुद का धर्मांतरण कराया था। उसके बाद कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया था। वह दिल्ली में रहता था।

जिले के कई मामलों में मौलाना उमर गौतम का भी नाम आया। शहर के नुरुलहुदा इंग्लिश मिडियम स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका कल्पना सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि स्कूल में धर्म परिवर्तन के लिए उमर गौतम लोगों को प्रेरित करता था। मामले के बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र में नेपाली मौलवी पकड़ा गया। उस पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है। इसके बाद करीब छह-सात धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *