Sat, 02 Apr 2022
कानपुर में बाबूपुरवा से नौ साल के बच्चे को अगवा कर मरणासन्न करने वाला सनकी नशेबाज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाबूपुरवा पुलिस ने शनिवार को उसको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पीड़ित की बहन के कॉल रिसीव न करने की वजह से उसने मासूम को लहूलुहान कर दिया था।
आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। इसलिए बच्चा भी उसके बहकावे में आकर साथ में चला गया था। मुंशीपुरवा निवासी बच्चा बुधवार दोपहर लापता हो गया था। गुरुवार को वह रेलबाजार इलाके के एक खंडहर में खून से लथपथ पड़ा मिला था। हैलट के आईसीयू में बच्चे का इलाज जारी है।
एसीपी बाबूपुरवा आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को इलाकाई निवासी रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ व अन्य साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी काफी समय से बच्चे की बहन के पीछे पड़ा हुआ है। वारदात के दिन भी वह बच्चे की बहन को कॉल कर रहा था। जब उसने कॉल रिसीव नहीं की तो खुन्नस में वह बच्चे को लेकर रेलबाजार गया। उस पर ईंटों से हमलाकर मरणासन्न कर वापस चला गया था। पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूली है।
पुलिस के साथ खोजबीन में जुटा था आरोपी, फुटेज से पकड़ा गया
एसीपी ने बताया कि बुधवार रात आरोपी रवि पीड़ित परिजनों के साथ खुद थाने पहुंचा था। पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी खोजबीन में भी जुटा था। इसलिए उस पर शक नहीं हुआ। आखिर में पीड़ित के घर के पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा तो उसमें रवि बच्चे के साथ दिखा। तब उसको हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पता चला कि वह बच्चे को ई-रिक्शा से लेकर टाटमिल तक गया था। वहां से पैदल घटना स्थल तक गया। फिर वारदात को अंजाम दिया