इटावा सफारी में हिरणों की मौत के बाद बढ़ी सतर्कता, तेंदुआ या जंगली बिल्ली खोजेगा ट्रैप कैमरा
Sat, 02 Apr 2022
तीन हिरणों की मौत के बाद इटावा सफारी पार्क में सफारी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सफारी में तेंदुआ के आने की जानकारी मिलते ही सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि सफारी प्रशासन कह रहा है कि अभी तक तेंदुआ के सफारी में आने के प्रमाण नहीं मिले हैैं, लेकिन एहतियातन ट्रैप कैमरे लगाने की तैयारी है।
सफारी पार्क में तीन हिरणों की मौत के बाद चर्चा है कि वहां घुसे तेंदुए ने शिकार किया है। सफारी प्रशासन को जंगली बिल्ली भी होने की आशंका है। सफारी के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर हल्के पग मार्क (पैर के निशान) दिखे हैं लेकिन उनके आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि यह तेंदुआ के पग चिह्न हैं, यह जंगली बिल्ली के भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि तेंदुआ सफारी के अंदर नहीं दिखा है फिर भी एहतियात बरती जा रही है। सघन निगरानी सफारी में ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे, इसके लिए टाइगर रिसर्च सेंटर से टीम को बुलाया गया है। सफारी में वन्यजीवों पर निगाह रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक तेंदुआ के अंदर होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
क्या है ट्रैप कैमरा
– ट्रैप कैमरा के सामने से जो भी व्यक्ति या जानवर गुजरेगा, वह उसका फोटो स्वत: खींच लेता है। इससे गतिविधियों का पता चलता रहता है