औरैया: यमुना नदी में डूबे दोस्त और चचेरे भाइयाें का बाहर निकाला गया शव, तट के किनारे मची चीख-पुकार
Sat, 02 Apr 2022
शुक्रवार को जालौन माता मंदिर में दर्शन करने के बाद अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर गांव समीप पांटून पुल पर शीतल पेय पीने के बाद यमुना नदी में नहाते समय तीन दोस्त डूब गए थे। जिन्हें तलाशने का कार्य गोता खोरों, मछुआरों ने किया। कुछ पता लगने पर एसडीआरएफ की मदद ली गई। अंधेरा हो जाने की वजह से शनिवार की सुबह से तीनों का पता लगाने की कोशिश की गई थी । दोपहर तकरीबन दो बजे तीनों का शव नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र शेखपुरा गांव निवासी गजेंद्र पुत्र मूलचरण अपने चचेरे भाई राज कुमार पुत्र दर्शन सविता और दोस्त मोहन पुत्र संतोष यादव के साथ जालौन माता मंदिर में दर्शन के लिए आया था। शुक्रवार की दोपहर मंदिर से तीनों बाइक से अयाना थाना क्षेत्र के बीझलपुर पुल समीप पांटून पुल पर पहुंचे। जहां तीनों ने पहले शीतल पेय पीया। इसके बाद गर्मी के चलते वह यमुना नदी में नहाने लगे थे। इस बची तेज बहाव की वजह से तीनों डूबने लगे। एक दूसरे को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूब गए। नदी किनारे सब्जी की रखवाली कर रहे किसानों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाते हुए कुछ और लोगों को एकत्र किया। इसके बाद सूचना यूपी- 112 पर दी गई। अजीतमल तहसील प्रशासन की टीम के साथ क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मय फोर्स पहुंचे। गोताखोरों व मछुआरों से तीनों का पता लगाने का कार्य शुरू कराया गया।

कुछ हाथ न लगने पर राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) की मदद ली गई। शात सात बजे तक कवायद चली। अंधेरा होने पर शनिवार की सुबह फिर से यह कोशिश हुई और तीनों के शव मिले। नदी से एक-एक कर शव बाहर निकाले गए। यह देख स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल था। एक दूसरे के गले से लिपटकर वह रोते रहे। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पंचनामा भरवाने के बाद शवों को पोस्ट मार्टम के लिए ट्रैक्टर से भेजा जा सका। उधर, जानकारी पर औरैया से भाजपा विधायक गुड़िया कठेरिया पहुंची थीं। उन्होंने पीड़ित स्वजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *