151 दीप जलाकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया

प्रेस विज्ञप्ति सामाजिक संस्था राष्ट्रोदय द्वारा भारतीय नव वर्ष नव संवत्सर 2079 के अभिनंदन हेतु थाना फीलखाना स्थित बाबा मतंगेश्वर शिव मंदिर पर 151 दीप जलाकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम भक्तगण तथा संस्था के अनेक पदाधिकारी भगवा ध्वज लेकर जय जय श्री राम का उद्घोष करते हुए नए वर्ष का स्वागत करते दिखे । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विनय अवस्थी द्वारा सभी आगंतुकों को कन्या भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न तथा दहेज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प कराया गया ।श्री अवस्थी ने कहा कि यूं तो हम भारतीय वर्ष पर्यंत व्यवसायिक लेनदेन, रोजमर्रा की लिखा पढ़ी में अंग्रेजी नववर्ष का प्रयोग करते हैं परंतु शुभ कार्यों के लिए हमें हिंदू नव वर्ष का ही सहारा लेना पड़ता है तथा हिंदू वर्ष की समस्त तिथियां, ग्रह, नक्षत्र, लग्न, मुहूर्त के साथ-साथ जीवन पर्यंत मानव जीवन में आने वाले कष्ट तथा कष्ट तथा परेशानियों में भारतीय नव वर्ष के अंतर्गत आने वाली राशियां, ग्रह, नक्षत्र तिथियां आदि बहुत महत्त्व रखती हैं । हमको अपने नव वर्ष पर गर्व करना चाहिए साथ ही प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नववर्ष पर हर्षोल्लास के साथ इस दिन को मनाना चाहिए आज हर घर में भगवा ध्वज लगना चाहिए‌, कम से कम 5 दिन जलाने चाहिए, घर में मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए, वाद्य यंत्रों के साथ मां दुर्गा की स्तुति करनी चाहिए, हाथों में कलावा बांधना चाहिए और आपस में एक दूसरे को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देनी चाहिए इस अवसर पर विजय रस्तोगी आनंद अवस्थी विशाल कपूर अंकित जायसवाल राहुल सैनी सुनील कपूर शोभित मिश्रा विनीत मिश्रा नवीन चंद जैन आदि सम्मिलित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *