आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

_जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के तत्वाधान में माह- अप्रैल 2022 में प्रस्तावित वृहद विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर के आयोजन से पूर्व शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु दिनांक 08.04.2022 व दिनांक 09.04.2022 को प्री-कैम्प का आयोजन एवं दिनांक 12 मई 2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विषयक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के तत्वाधान में माह अप्रैल 2022 में प्रस्तावित विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर के आयोजन पूर्व भारत सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना तथा एडिप योजना के अंतर्गत वृद्धजन एवं दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग एवं उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण वितरित करने हेतु लाभार्थियों के चयन के सम्बन्ध में प्री-कैम्प दिनांक 8 अप्रैल 2022 को अन्ध विद्यालय नेहरू नगर, कानपुर नगर एवं दिनांक 9 अप्रैल 2022 को सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान (वृद्धाआश्रम) दामोदर नगर कानपुर नगर में प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा। उक्त शिविर में आवश्यकतानुसार दिव्यांगजन एवं वृद्ध जन उपस्थित होकर उक्त शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर श्री मयंक कुमार जैन महोदय की अध्यक्षता में दिनांक-14.05.2022 को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा। जिसका प्रचार-प्रसार समस्त पीएलवी, पैनल लॉयर, आशा बहूओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से कराया जा रहा है।
आज दिनांक-02.04.2022 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर द्वारा जिला कारागार, कानपुर नगर एवं राजकीय बाल गृह (बालिका), स्वरूप नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में बंदियों को एवं बालिका गृह में संवासिनियों को जागरूक किए जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।
——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *