फर्रुखाबाद जिले के शमसाबाद में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। गांव अलियापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने टैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबें शवों को बाहर निकाला। वहीं, दो घायलों को अस्पातल भेजा गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अलियापुर निवासी युवक सरसों की पुआल गांव-गांव से खरीदकर भट्ठों पर सप्लाई करते थे। शुक्रवार सुबह गांव के पड़ोसी जनपद के चालक समेत चार युवक पुआल भरने जा रहे थे।
तभी कायमगंज थाना क्षेत्र के भटासा स्टेशन के पास ट्रैक्टर- ट्राॅली बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से दबे हुए युवकों को बाहर निकाला। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां 20 वर्षीय अनिकेत और 18 वर्षीय संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अनिल और चालक जितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।
परिजनों में मचा कोहराम
दोनों युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे परिजन बच्चों का शव देखते ही बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया। घर वालों का रो-रोकर हाल बेहाल है।