कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा लगातार शहर में चल रहे फर्जी प्राइवेट हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोर में छापे मारी कर रही है,,,जो अस्पताल या फिर मेडिकल स्टोर बिना रजिस्ट्रेशन चलता मिल रहा है,,,उसपर सख्त कार्यवाही भी की जा रही,,,,लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे है जिनका लाइसेंस समाप्त हो चुका है,,,उसके बाद भी वो संचालित किये जा रहे है,,,,
ताजा मामला बिरहाना रोड स्थित नारायण होम्योपैथिक स्टोर का है,,,,जिसका लाइसेंस 2005 में खत्म हो गया था,,,उसके बाद भी मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा,,,,इसके साथ ही डॉ पंकज चतुर्वेदी यंहा पर क्लिनिक बनाकर मरीजो का इलाज कर रहे है,,,मरीजों की ज्यादा भीड़ भाड़ होने की वजह से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,,,,,जिसकी शिकायत कई बार मकान मालिक विजय से की गयी थी,,,,जिसके बाद मेडिकल स्टोर व् क्लिनिक के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया,,,,विजय पुष्कर ने होम्योपैथिक अधिकारी व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की जिसके चलते होम्योपैथिक विभाग के अधिकारियों ने एक टीम बनाकर व छेत्री पुलिस के साथ छापेमारी की,,,,
जांच अधिकारियों डाक्यूमेंट लेकर कार्यवाही करने की बात करके वही से चले गए,,,,, मकान मालिक ने बताया की इन्होने हमसे करीब 15 साल पहले दुकान किराए पर ली थी,,,,उसके बाद से यहा क्लीनिक चला रहे थे,,, इनका लाइसेंस ख़त्म होने के बाद भी यहा पर मरीजो को देखा जा रहा है,,, आये दिन यहा पर मरीजो से झगड़ा भी होता है,,, हम परेशान होकर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की,,, उसके बावजूद भी अधिकारियों की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है,,, शहर की सबसे बड़ी दावा मार्केट में इस तरह से फर्जीवाड़ा हो रहा है,,, यहा बहुत गलत है,,,,|