जाजमऊ में डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों का विरोध,
कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार से की मांग
– जाजमऊ बुढ़िया घाट में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
-पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के मूल्य वृद्धि का विरोध-केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
-कांग्रेस का आरोप- महंगाई से हर वर्ग परेशान
कानपुर/ चकेरी जाजमऊ बुढ़िया घाट कांग्रेसियों ने किया बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि, महंगाई का असर हर वर्ग पर पड़ रहा है। आम व्यक्ति की जेब से लेकर रसोई के चूल्हे तक महंगाई की मार साफ दिखाई दे रही। कमर तोड़ महंगाई में लोगों के घरों का बजट बिगड़ चुका है। कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जाजमऊ बुढ़िया घाट में भी विरोध प्रशन किया।गया जिसमें प्रमुख रुप से जरीना खातून पार्षद ने कहा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘200 रुपये तेल, मोदी सरकार फेल’ के नारे भी लगाए। कांग्रेस पार्षद ज़रीना खातुन ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘200 रुपये तेल, मोदी सरकार फेल’ के नारे भी लगाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से तबाह कर दिया और अब महंगाई की मार देश की जनता को सहनी पड़ रही हैं जिसमें जरीना खातून पार्षद इस्लाम सिद्दीकी मानेस दीक्षित आसिफ इकबाल जफीर सिद्दीकी अबरार अहमद अभिषेक दिक्षित नागिन गोपू मोहम्मद अबरार अहमद अमजद साबिर मुन्नू जरीना मुन्ना नफीस आदि
कांग्रेसी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हुईं।