कानपुर– चमनगंज थाना क्षेत्र में बीती दिनांक 26/3/2022 दिन शनिवार को अपराधियों द्वारा चलाई गई ताबड़तोड़ गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा इलाका चमनगंज जिसके बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक कोसो दूर है
चमनगंज में सेंट्रल बैंक के पास बीते दिन शनिवार को रात लगभग 10:00 बीएसएसएमबजे कुख्यात अपराधियों फेडमम्मयूसुफ नाम के यूवक पर जैक्सताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमें दो गोलियां युवक के शरीर में जा लगी जिससे युवक बुरी तरह जख्मी व लहू लुहान हो कर जमीन में गिर गया युवक को जमीन में पड़ा देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी जिन की सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां समय पर इलाज मिलने पर युवक की जान बच सकी इलाज के बाद घायल युवक ने होश में आने के बाद हमलावरो के नाम लेते हुए बताया कि अनवरगंज का हिस्ट्रीशीटर साउद कालिया, आसिफ रैनी, बेकनगंज का इऱफान चूड़ी, शानू लफ्फाज, गुफरान पोपे व दो और अज्ञात लोगों ने अचानक उसपर फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसके गोली लगी और वो जमीन पर गिर गया।
आपको बता दें कि घायल युवक के परिजनों ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया था लेकिन एक दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई नही लगा अभी तक हाथ खाली के खाली है पुलिस अभी तक एक भी नामजद अपराधी को गिरफ्तार नहीं करपाई है पुलिस पूरी तरह असफल होती नज़र आ रही है तो वहीं घायल युवक के परिजन पुलिस से बराबर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधियों पर सफेद पोशों का भरपूर संरक्षण है जिनके चलते बार-बार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर आ जाते हैं।साथ ही मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों पर पहले से भी संगीन धाराओं में दर्ज है कई मुकदमे जिसके बावजूद बाज नहीं आ रहे आरोपी लगातार दे रहे बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम जिन्हें रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम है।