भोगनीपुर से दिल्ली से जा रही प्राइवेट ट्रैवल्स की बस में खोजाफूल गांव के पास ट्राला ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस में सवार सात सवारियां घायल हो गई। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।
भोगनीपुर से शनिवार की देर शाम एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस करीब 40 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। सिकंदरा थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा हाईवे पर खोजा फूल गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्राला ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस सवार मंगलपुर थाना क्षेत्र के दत्तपुर निवासी श्यामसुंदर (30), उसकी पत्नी आकांक्षा (25), राजपुर क्षेत्र निवासी अनिल कुमार (35), खासबरा निवासी इब्राहिम 50, सिकंदरा निवासी नसरत अली व उसकी पत्नी सिमरन समेत सात लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद चालक ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम सिकंदरा महेंद्र कुमार व सीओ रविकांत गौर ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डॉ. पवन कुमार ने श्यामसुंदर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य का सीएचसी पर इलाज किया गया। सीओ ने बताया कि ट्राला को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।