कानपुर देहात में अकबरपुर के कुईतखेड़ा में घर के बाहर खेल रही मासूम को शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। परिजन शनिवार सुबह उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने उसे हैलट रेफर कर दिया। कुछ समय बाद बालिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कुईतखेड़ा निवासी अजय की पुत्री सौम्या (ढाई वर्ष) शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव निवासी बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सौम्या घायल हो गई, लेकिन परिजन उसे अस्पताल नहीं ले गए। शनिवार सुबह हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लाए।
वहां डॉ. मयंक मिश्रा ने हालत नाजुक देखकर उसे हैलट रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच सौम्या की मौत हो गई। शव लेकर गांव पहुंचने पर मां सपना, बड़ा भाई राज बिलखने लगा। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल विनोद पांडेय ने बताया कि पिता ने तहरीर दी है। बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।