ज्वलरी दुकान के दो संचालकों के खिलाफ लाकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

कालपी जालौन । पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 अभियान के अंतर्गत कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर.के.सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर कमल प्रताप ने मुख्य बाजार टरननंग़ज मे शाम को समय करीब साढ़े सात बजे ज्वैलरी की दुकान खोलकर लाकडाउन का उल्लंघन करने पर आरोपी दुकान संचालको इमरान तथा खालिक निवासी मुहल्ला मिर्जामंडी कालपी जिला जालौन को पकड़ लिया।सब इंसपेक्टर ने बताया कि आरोपीगणों को अपनी जेवरात ज्वैलरी की दुकान खोल कर भीड़ लगाकर सामान बिक्री करते हुये पुलिस टीम ने पकड़ लिया।पुलिस के अनुसार उक्त दुकानदार का कृत्य बीमारी व संक्रमण को फैलाने एवं लाकडाउन का उल्लंघन है। जो धारा 269 /270/ 188 आईपीसी का अपराध है। उक्त सुसंगत धाराओं में उक्त दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *