होली के पावन पर्व पर जिला कारागार, कानपुर नगर में निरुद्ध बंदियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया गया। कारागार में निरुद्ध सभी बंदियों द्वारा एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं आपस में गले मिलकर होली की बधाईयां दी। जेल अधीक्षक- श्री आर0के0 जायसवाल ने सभी बंदीगणों को होली की हार्दिक शुभकामनाओं सहित यह संदेश दिया कि ” *होली के शुभ अवसर पर ईश्वर से यही कामना करता हूं कि आने वाली होली आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आए साथ ही ऐश्वर्य, वैभव, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य प्रसिद्धि एवं समृद्धि के साथ-साथ आजीवन आपको उत्थान के पथ पर गतिमान रखे। जेलर-श्री संजीव सिंह ने भी सभी बंदी भाइयों को होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा यह कामना भी की कि होली के रंगों की तरह आपकी जिंदगी भी खुशियों के रंगों से भरी हो।तत्पश्चात उपस्थित सभी अधिकारीगणों ने समस्त कारागार का भ्रमण कर, बंदियों के साथ मिलजुल कर आपस में भाई-चारे का संदेश देते हुए होली का पर्व मनाया जो की बंदी एवं कारागार के कार्मिकों के समन्वय का परिचायक है।
2022-03-18