कई लोग ठहरे परंतु उसे बचा न सके और देखते ही देखते नहर में समा गया

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के थाना क्षेत्र पनकी अंतर्गत पनकी मंदिर चौकी पनकी नहर पुल के पास ओम सिंह पुत्र रवि शेखर निवासी 64 /1550 रतनपुर कॉलोनी अपने साथी नियंता नारायण मिश्रा पुत्र ध्रुवमोहन मिश्रा निवासी d 4 हिमालय भवन रतनपुर कॉलोनी पनकी के साथ दो अन्य लड़कों सहित होली खेलने के उपरांत मौज मस्ती करते हुए स्कूटी से सवार होकर पनकी नहर पुल के पास नहर में कूदकर नहाने जा पहुंचा जहां वह गहरा पानी होने के कारण तेज बहाव के साथ वह डूबने लगा जिसे बचाने के लिए ओम ने प्रयास किया तो वह भी साथ में डूब कर पानी के तेज बहाव में बहकर नहर पुल के नीचे से होता निकला लोगों की आवाज सुनकर कई लोग ठहरे परंतु उसे बचा न सके और देखते ही देखते नहर में समा गया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंचकर फायर पुलिस ने तत्काल कांटा डालकर उन्हें खोजने का प्रयास किया परंतु कोई सफलता न मिल सकी इसके उपरांत डीसीपी पश्चिम ने मौके पर आकर देखा तो पुलिस की माँग पर तत्काल गोताखोर बुलाए गए जिन्होंने लगभग 2 घंटे प्रयास किया परंतु उन्हें लाश ना मिल सकी गोताखोरों ने बताया कि लगभग 24 घंटे के अंदर ही यह लड़के पानी के ऊपर सरकार बहने लगेंगे सभी ने देखा जा सकता है तब तक इंतजार करना होगा पुलिस की तत्परता देखकर लोगों ने हौसला अफजाई कर ढूंढने का प्रयास किया परंतु कोई सफलता ना मिल सकी वहीं परिजनों ने आरोप लगाया की पुलिस की लापरवाही के चलते घटना हो सकी है यदि पुलिस की ड्यूटी घटनास्थल के पास लगी होती तो उसे जान न गवानी पढ़ती है लोगों का मानना है कि इस नहर पुल पर होली या दीपावली के त्योहार के अवसर पर ही त्योहार के आगे या पीछे कोई न कोई अनहोनी होती है फिर भी पुलिस तत्परनहीं रहती है उक्त घटना की जानकारी राह चलते लोगों ने देखा कि उसके साथ दो अन्य लड़के भी मौजूद थे जो मौका पाकर फरार हो गए जिनकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *