कानपुर-खाकी के अंदर जो दिल होता है उसमें दया व इंसानियत भी होती है होली में एक स्वाभिमानी बुजुर्ग अम्मा सड़क किनारे दुकान लगाए बैठी थीं तभी एसीपी नजीराबाद सन्तोष सिंह गस्त के दौरान वहाँ से गुजरे तो उनकी नजर बुजुर्ग अम्मा पर पड़ी यह दृश्य देखकर देखकर उनका मन द्रवित हो गया, इस पर एसीपी ने उनका सारा सामान खरीद लिया और उनसे घर जाकर त्योहार मनाने का अनुरोध किया पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना के नेतृत्व में कमिश्नरेट कानपुर पुलिस मानव व मानवता की रक्षा में तत्पर हैl
2022-03-18