त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को डीएम ने दिए निर्देश

कानपुर देहात में त्योहार पर आपसी भाईचारा कायम रखें और शांति व्यवस्था का विशेष ध्यान दें। इसके साथ ही बिजली, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रहे। यह बात बैठक के दौरान डीएम जेपी सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही।

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि त्योहार में शांति व्यवस्था का सभी लोग विशेष तौर से ध्यान दें। शब-ए-बरात भी पड़ रहा है, इसलिए सभी लोग भाईचारा बनाए रखें। होली में किसी तरह का हुड़दंग न किया जाए। उन्होंने कहा कि हिदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक त्योहार मनाएं। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्रों में बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्था को लेकर सतर्क रहें। बिजली के तार जहां पर समस्या कर रहे हों उन्हें पहले ही सही करा लें। इसके साथ ही जहां पर होलिका रखी जाए वहां पर सही तरीके से चूना आदि का चिह्नांकन अवश्य करा लें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली में सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालय खुले रहेंगे साथ ही चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में उपस्थित समस्त धर्म गुरुओं से जिलाधिकारी ने कहा कि अपने अपने बच्चों को यह संदेश जरूर दें कि साफ-सुथरी होली खेलें। आपस में मनमुटाव द्वेष भावना न रखें। होली में सभी लोग प्रेम पूर्वक गले मिलते हैं अच्छे से होली मनाते हैं इसका ध्यान रखते हुए होली मनाएं। बैठक में एडीएम प्रशासन गरिमा सिंह, सीएमओ एके सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *