कानपुर में कल्याणपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईव किनारे स्थित ढाबे के पीछे शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी होते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। अभी पुलिस बीमारी के चलते तेंदुए की मौत होने की आशंका जता रही है।
भौती प्रतापपुर हाईवे किनारे स्थित न्यू दीपू चौहान ढाबा के पीछे एक तेंदुए का शव पड़ा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। शव की हालत देख पुलिस जहां बीमारी से तेंदुए की मौत होने की आशंका जता रही है, तो वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण तेंदुए को बोरे में भरकर यहां फेंके जाने की बात कह रहे हैं। ढाबा संचालक तिलक चौहान के मुताबिक गुरुवार रात वह पीछे गए थे, लेकिन तब तेंदुआ वहां नहीं था। देर रात के बाद ही तेंदुआ वहां पहुंचा है। सचिन डी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है। शव विच्छेदन प्रक्रिया के बाद भी सही जानकारी सामने आएगी। मामले में वन विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन माह पहले लापता हुए तेंदुए का शव होने की आशंका
नवाबगंज क्षेत्र में 3 माह पहले वीएसएसडी कॉलेज के परिसर में घूमता दिखा तेंदुआ अचानक से लापता हो गया था। जिसकी तलाश में जुटी वन विभाग की टीमों ने भी कई दिनों तक कोई सूचना ना मिलने पर उसकी तलाश बंद कर दी थी। अब अचानक से तेंदुए का शव मिलने से सचेंडी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई कि वहां से निकलकर तेंदुआ ग्रामीण क्षेत्र पहुंच गय और वन विभाग की टीम सोती रही। लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया।
बोरे में लॉकर शव फेंके जाने की भी आशंका
मृत मिले तेंदुए के मुड़े हुए पैक पूरी तरह कर चुके हैं। जिससे ग्रामीण तेंदुए के शव को बोरे में भरकर यहां फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस के मुताबिक घटना का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही होगा।