उरई के रेेंढ़र थाना क्षेत्र में बंगरा मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक बाइक खड़े ट्रक में भिड़ गई। बाइक पर दंपती, उनके पुत्र समेत चार लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक की पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है।
भगवंतपुरा गांव के पूर्व प्रधान रामबाबू दोहरे का 30 वर्षीय पुत्र जगत सिंह अपनी पत्नी बबली व पांच साल के बेटे सार्थक के साथ, जालौन में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे थे, गांव ही 18 वर्षीय राजाबाबू भी उनके साथ जालौन तक आने के लिए बाइक पर बैठ गया। बाइक जैसे ही बंगरा रोड पर रूरा के समीप पहुंची सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में बाइक भिड़ गई। बच्चे समेत चारों लोग सिर के बल सड़क पर गिरे।
हादसे में जगत सिंह, उनके पांच साल के बेटे सार्थक व पड़ोसी राजाबाबू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ पड़ी बबली को आननफानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद बबली को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है। माधौगढ़ सीओ राहुल पांडेय का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया गया है। हादसा कैसे हुए इसकी जांच की जा रही है।