बरेली पूर्वोत्तर रेलवे काठगोदाम- कानपुर सेंट्रल गरीब रथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 12 जुलाई से शुरू करने जा रहा है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ साप्ताहिक विशेष गाड़ी (05312) 12 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन बरेली सिटी पर 20:33 बजे और बरेली जंक्शन पर 22:53 बजे पहुंचेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर मंगलवार सुबह 4:35 बजे पहुंचेगी। कानपुर से इसकी वापसी (05311) 13 जुलाई (प्रत्येक मंगलवार) को होगी। वहां से ट्रेन सुबह 6:10 बजे चलकर 11:35 बजे बरेली जंक्शन और 11:59 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी। वातानुकूलित ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।