थाना काकादेव के शास्त्री नगर काली मठिया मंदिर के बगल में यमी पिज्जा की दुकान में दर्जनों लोगों ने हमला बोलकर गोलक में रखे पैसों को लूट लिया है।
सोर गुल सुनकर आस पास के लोग जब उसे बचाने दौरे तो हमलावर भाग खड़े हुए।
सूचना पाकर पहुंचे शास्त्री नगर चौकी प्रभारी ने जीप दौरा कर हमलावर का पीछा किया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे।
सारे आम हुए हमले से गुसाये लोगों ने पहले चौकी फिर थाना काकादेव का घेराव कर हमलावरों को तुरंत पकड़ने का दबाव बनाया।
2021-07-03