मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकाशित खबर ‘‘कोविड हेल्पडेस्क पर सिर्फ औपचारिकता‘‘ शीर्षक का लिया संज्ञान, दिये निर्देश
कानपुर देहात 3 जुलाई 2021
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने दिनांक 3 जुलाई 2021 को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ‘‘कोविड हेल्पडेस्क पर सिर्फ औपचारिकता,‘‘ न जांच न जागरूकता, कलेक्टेªट, विकास भवन सहित सरकारी दफ्तरों में बिना मास्क के घूम रहे लोग‘‘, शीर्षक के तहत खबर का संज्ञान लेते हुए यह बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के दौरान जांच, जागरूकता व लोगों की मदद के लिए शुरू की गयी कोविड हेल्पडेस्क अब औपचारिकता तक सिमट गयी है। अफसरों के नाक के नीचे हेल्पडेस्क पर बैठे कर्मचारी अपने काम के प्रति लापरवाही कर रहे है, वहीं रेलवे स्टेशन व बस अड्डे से हेल्पडेस्क लापता ही हो गयी है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करे तथा उक्त प्रकाशित खबर की जांच अपने स्तर से सम्पन्न करा अद्योहस्ताक्षरी को रिपोर्ट दो दिन में प्रस्तुत करे, ताकि सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके, उक्त आदेश का क्रियान्वयन तात्कालिक प्रभाव से किया जाना सुनिश्चित किया जाये।