मुख्य विकास अधिकारी ने वन महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत विकास भवन परिसर में किया वृक्षारोपण
वन महोत्सव कार्यक्रम पर सीडीओ ने दिया संदेश “वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा दायित्व
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें:-सीडीओ
वन महोत्सव के परिपेक्ष्य में शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण किया जिसके पश्चात उन्होंने बताया कि कल दिनांक 04 जुलाई 2021 को पूरे जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के निर्देशों के क्रम में किया जाएगा जिसके लिए गड्ढा खुदान एवं पौधा उठान की भी दैनिक समीक्षा की जा रही है साथ ही साथ पौधों को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से कदम उठाये जा रहे है ताकि पौधों को अधिक से अधिक समय के लिए सुरक्षित रखते हुए बचाया जा सके। जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा संदेश दिया गया कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा पूर्ण दायित्व” है अत: इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें ताकि वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला विकास अधिकारी, डीएफओ, डीसी मनरेगा, के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।