घाटमपुर नगर में जहानाबाद रोड पर डेयरी प्लांट के पास कार की टक्कर से दो बाइकों में सवार चार लोग घायल हो गए। घायल होने वालों में घाटमपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भी हैं। सभी को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सोमवार शाम करीब सात बजे फरीदपुर मोड़ पर डेयरी प्लांट के सामने एक कार ने दो बाइकों में टक्कर मारी। कार जहानाबाद रोड पर घाटमपुर की ओर जा रही थी। हादसे में एक बाइक सवार फरीदपुर निवासी 40 वर्षीय बाबू और 33 वर्षीय पप्पू घायल हो गए। दोनों बंगलन से मजदूरी करके घर जा रहे थे। वहीं, दूसरी बाइक सवार आजाद समाज पार्टी से घाटमपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी रामजीवन कोरी घायल हो गए। उनकी बाइक चला रहा परास निवासी 20 वर्षीय अभिषेक आजाद भी घायल हुआ। दोनों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर रामबहादुर पाल ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। कार कब्जे में है और चालक भाग निकला है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
