कानपुर में चल रहे चुनाव में जहां एक तरफ पूरी सतर्कता बरती जा रही है, वहीं हंगामा और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. जूही में तो भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. बाद में यहां पर एक शख्स को हिरासत में लिया गया. किदवईनगर विधानसभा के गोविंदनगर में भी भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में कहासुनी हुई.
जूही लाल कॉलोनी में मतदान केंद्र के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि यहां पर पंडित शिव नारायण विद्यालय मतदान केंद्र में हंगामा हो गया. आरोप है कि पोलिंग बूथ के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग की अपील की जा रही थी. हंगामा की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे मामले में एक बीजेपी वर्कर्र को हिरासत में लिया है. वहीं, किदवईनगर विधानसभा में आने वाले गांधी स्मारक इंटर कालेज और मोहन विद्या मंदिर में कांग्रेस और भाजपा के दो बस्ते लगने को लेकर कहासुनी हो गई. हंगामा होते देखकर पुलिस फोर्स पहुंच गया. एसीपी गोविंद नगर ने भाजपा और कांग्रेस का बस्ता हटवाने के साथ शांति बनाने को कहा l
वहीं, आर्यनगर में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पर सपा कार्यकर्ताओं ने गाली गलौच और हाथापाई का आरोप लगाया है. आरोप है कि सुरेश अवस्थी ने पोलिंग सेंटर में घुसते ही पूर्व पार्षद सुशील तिवारी और सुधीर मिश्रा को गाली देने के साथ हाथापाई की. उन्हें देख लेने की धमकी भी दी. पूर्व पार्षद और समर्थकों पर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया गया. इसी को लेकर कहासुनी हुई l
चकेरी में सपा प्रत्याशी का हंगामा
महराजपुर विधानसभा में आने वाले चकेरी के जेके कॉलोनी स्थित मिल्टन स्कूल के बूथ के आसपास भाजपा के झंडे लगे होने पर सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने समर्थकों के साथ हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बूथ के आसपास लगे झंडे उतरवाकर मामला शांत कराया l