कानपुर में दोपहर एक बजे तक 28.98 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीणांचल में मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीणांचल से जुड़ी बिठूर, बिल्हौर और घाटमपुर विधानसभा मतदान प्रतिशत में आगे चल रही हैं.
विधानसभा चुनावों को लेकर मतदाता लगातार उत्साह में हैं. दोपहर बजे तक जारी की रिपेार्ट में बिल्हौर में 35.85, घाटमपुर में 32.88 फीसदी, बिठूर में 32.54, महराजपुर में 24.5, गोविंदनगर में 28.16, सीसामउ में 30, किदवईनगर में 29, कल्याणुपर में 24.9, आर्यनगर में 23 और कैंट विधानसभा में 29 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, चार घंटे बाद माने लोग
कानपुर में एक तो सुबह से पहले से ही धीमी गति से मतदान चल रहा था, उस पर बिल्हौर के ककवन विकास खंड के कसिगवां गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण यहां पर नदी पर पुल बनवाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता, वह वोट नहीं डालेंगे. करीब चार घंटे की मशक्कत और समझाने के बाद ग्रामीण माने और फिर यहां पर वोटिंग शुरू हुई. इसको लेकर डीएम कानपुर के अधिकाधिक ट्विटर अकाउंट से दो फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी गई कि कसिगवां में मतदान चल रहा है l
2022-02-20