महंगाई, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए सपा को वोट दें:अमिताभ बाजपेई

कानपुर , समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ ईमानदार व जुझारू प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज कंपनी बाग नाना राव पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉकरो के साथ जन संपर्क करके बड़े बुजुर्गों से पुनः दुबारा जीत का आशीर्वाद लेकर सपा को वोट देने की अपील की इसके उपरांत धनकुट्टी में व्यापारी नेता अशोक केसरवानी हनुमान मिश्रा, सुशील तिवारी, के साथ एवं कछियाना मोहाल सागर मार्केट सहित अन्य बाजारों एवं क्षेत्रों में क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों के साथ मिलकर घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से सपा शासनकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से जनता को अवगत करा कर अपना पूरा वोट व सपोर्ट करने की जनता से अपील की भाभी वंदना बाजपेई ने भी अपनी महिला टीम के साथ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जन संपर्क करके महिलाओं से सपा के पक्ष में मतदान करने को कहा,दाना खोरी, चटाई मोहाल सहित अन्य क्षेत्रों में जनता व्यापारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कमरा बैठकर करके चुनाव जीतने की रणनीति तय करके सभी को जिम्मेदारियां सौंपी,लारी पार्क, पटकापुर, दलेल पुरवा, दादा मियां चौराहा, पेंच बाग में आयोजित नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने जनता को बताया कि महंगाई, भ्रष्टाचार, चौपट कानून व्यवस्था, शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम से छुटकारा पाने के लिए आप लोग सपा को वोट देकर उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनवाकर माननीय अखिलेश यादव जी को पुनः द्वारा मुख्यमंत्री बनाएं क्योंकि वर्तमान की प्रदेश सरकार ने 2017 में जनता से किए एक भी वादे पूरे नहीं किए वह अपने वादों से मुकर गई है प्रदेश की जनता सपा और अखिलेश यादव जी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है पिछली सरकार में छात्र नौजवानों को लैपटॉप बांट कर सपा ने नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करके राहत पहुंचाने का कार्य किया था, वर्तमान कि प्रदेश सरकार ने 5 साल में जनता के कल्याण के लिए एक भी जनकल्याणकारी योजना लागू ना करके जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है।साथ में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निशांत जादौन, भैयालाल, अशोक केसरवानी, हनुमान मिश्रा पार्षद अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोनू, बबलू मेहरोत्रा, पार्षद सुशील तिवारी, अमित गुप्ता कन्हैया शुक्ला, राहुल सोनकर, वरुण यादव, शक्ति बाथम, रविशंकर मिश्रा, अम्बर त्रिवेदी, निशांत गुप्ता, राजेश गुप्ता, पप्पन शर्मा, कन्हैया सिंह, विकास गुप्ता,सारिया मो. मोहम्मद अली, सुरभित जायसवाल आदि मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *