अली के नाम का सिक्का जहां में चलता है

कानपुर , मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम रसूल ए खुदा के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेर ए खुदा हज़रत मौला अली (रजि०अ०) का जशन ए विलादत मौला अली परम्परागत ढंग से धूम-धाम, शान ओ शौकत, अकीदत के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क मे मनाया गया।फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया सुबह 11बजे जशन ए विलादत मौला अली की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से हाफिज़ मोहम्मद अरशद ने की शोरा कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें “अली के नाम का सिक्का जहाँ मे चलता है यह वह चिराग है जो आँधियों मे जलता है” जशन ए विलादत मौला अली को खिताब करते हुए उलेमा ए कराम ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार हज़रत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) हज़रत अली को अपना दोस्त बताते हुए कहते है कि मै इल्म का शहर हूँ, अली उसका दरवाज़ा।जशन मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलमान, रवीश सलीम, परवेज आलम वारसी, शमशुद्दीन फारुकी, अफज़ाल अहमद, निहाल अहमद, एजाज़ अहमद,नईमुद्दीन खान ,अभिषेक उर्फ सीटू यादव आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *