रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे पटरियों पर कूदकर अपनी दे दी जान

यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे पटरियों पर कूदकर अपनी जान दे दी। वह रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर तैनात था। हादसे का नजारा देखने वालों ने जनज्वार को बताया कि ट्रेन के नीचे आधा शरीर कटने के बाद भी कर्मचारी बिल्कुल शांत लेटा है। ऐसा लग रहा था मानो वह पटरियों पर चुपचाप लेटा है। आवाज तक नहीं निकाली। बस आंखों से आंसू निकल रहे थे। 10 मिनट बाद धीरे-धीरे उसकी आंखें बंद हो गईं।
इस सुसाइड के पीछे की जो वजह है वह हैरान करने वाली है। मौके पर मौजूद कुछ लोग ट्रैकमैन से सुसाइड करने की वजह के बारे में पूछते भी हैं। जिसके बाद अधकटी हालत में कर्मचारी में बता रहा है कि उसे छुट्टी नहीं दी गई। उसे अपने साले की शादी में जाना था।
कानपुर के पनकी स्टेशन पर सुसाइड की इस घटना की सूचना पर पहुंचे GRP सिपाहियों ने ट्रैकमैन के शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी उसके परिवार को दी। पति की मौत की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी बेहोश हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। जानकारी पर पुलिस पहुंची जांच में जुटी।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश के साले का मंगलवार को तिलक समारोह था। शादी 19 फरवरी को है। तिलक समारोह में जाने के लिए रमेश ने अपने इंचार्ज PWI चित्रेश कुमार तिवारी से छुट्‌टी मांगी थी। छुट्‌टी न मिलने की वजह से वह परेशान था। इसी परेशानी में सोमवार को रमेश ने पनकी स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *