सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन

कानपुर नगर l जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति किये गये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में प्रेक्षकों द्वारा राजनै तिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अनेक बिन्दुओं पर विचार विमर्श करने के पश्चात निर्देश दिये गये कि प्रचार-प्रसार की अनुमति हेतु सभी रिटर्निंग आफिसर द्वारा सिंगल विन्डों सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। किसी भी एप या विज्ञापन का प्रचार प्रसार करने से पहले उसका प्री-सर्टिफिकेशन कराना आवश्यक है, प्री-सर्टिफिकेशन के पश्चात ही उसका प्रचार-प्रसार कराया जाये। आदर्श अचार सहिंता का सभी लोगो को शतप्रतिशत पालन करना है और यदि कोई नही कर रहा है तो उसकी शिकायत भी करनी है। जागरुकता जितनी अधिक रहेगी, निर्वाचन उतना ही फेयर होगा। प्रत्याशी किसी भी प्रकार की अनुमति हेतु सुविधा एप का प्रयोग कर सकते है। होर्र्डिंग, पोस्टर, पम्पलेट पर मुद्रक का पूरा विवरण होना आवश्यक है।
इस मौके पर 209-बिल्हौर के सामान्य प्रेक्षक श्री राजेश सिंह राणा, 210-बिठूर एवं 211-कल्याणपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री कैलाश सुखदेव पगारे, 212-गोविन्द नगर एवं 215-किदवईनगर के सामान्य प्रेक्षक श्री छोटे सिंह, 213-सीसामऊ एवं 214-आर्यनगर के सामान्य प्रेक्षक श्री पी0 अर्जुन राव, 216-कानपुर कैण्ट एवं 217-महाराजपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री वालाजी दिगम्बर मंजुले, 218-घाटमपुर के सामान्य प्रेक्षक श्री उमानन्दा डौले, पुलिस प्रेक्षक श्री मनोज कुमार, व्यय प्रेक्षक 209-बिल्हौर, 210-बिठूर, 211-कल्याणपुर श्री अजुदिया मनीष, 212-गोविन्द नगर, 213-सीसामऊ, 214-आर्यनगर श्री अमित कुमार सिघंल, 215-किदवईनगर, 216-कानपुर कैण्ट, 217-महाराजपुर, 218-घाटमपुर श्री बी0 नवीन कुमार के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *