कानपुर l यह दृश्य समय दोपहर 2:00 बजे पीएसी मोड श्याम नगर का है हम ना सुधरेंगे ऐसे पुलिस कर्मियों की वजह से पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है चाहे जितना भी उच्च अधिकारी कड़े निर्देश जारी करे लेकिन ऐसे पुलिसकर्मी अपने आदत से बाज नहीं आते जहां आम आदमी कानून नियम तोड़ने पर तत्काल चालान होता है वही ऐसे पुलिसकर्मी तीन सवारी बैठाकर दुपहिया वाहन पर बेखौफ शान से ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते हैं तो क्या ऐसे पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करेगा विभाग कि सारे नियम आम जनमानस के ऊपर ही लागू होते हैं l
2022-02-05