कानपुर की बिल्हौर पुलिस ने काफ़ी अर्शे से क्षेत्र में हो रही लूट औऱ छिनैती के मामले में मामले में सक्रियता दिखाते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है दोनों शातिरों के पास से 6 मोबाइल, 2 अवैध तमंचे 3 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त काली पल्सर बाइक बरामद की है….बिल्हौर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया । बताया की पकड़े गए दोनों अपराधी इस तरह की कई और भी घटनाए कर चुके है….ज्ञात रहे कि बिल्हौर पुलिस के लिए ये अपराधी सिरदर्द बन चुके थे इन्होंने मकनपुर रोड़ से लेकर बिल्हौर में कई घटनाओं को अंजाम दिया ये शातिर हमेशा घटना में काली बाइक का इतेमाल करते रहे…कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के ईशन नदी पुल पर आलू व्यापारी से हुई लूट में भी बाइक का इतेमाल हुआ था औऱ लूट करने वाले अपराधियों की संख्या 2 ही थी…..घटनाओं को देखते हुए बिल्हौर पुलिस ने अपना मुख़बिर तंत्र एक्त्वि करने के साथ सर्विलांस की मदत भी ली..सर्विलांस टीम की कड़ी मसक्कत के बाद दोनों शातिर पकड़ में आए हैं…पकड़े गए सनी पुत्र श्रीराम उम्र 26 वर्ष निवासी मक्कापुरवा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर व चांदबाबू पुत्र सद्दीक उम्र 21 निवासी बेरी थाना शिवराजपुर कानपुर नगर के निवासी हैं जिन पर थाना कल्याणपुर , शिवली कानपुर देहात, बिल्हौर थाने में एक दर्जन के करीब कई गंभीर मामले दर्ज है।।
2022-02-05