कानपुर l आरोग्यधाम के चिकित्सकों ने वसंत पंचमी के अवसर पर बुद्धि एवं ज्ञान की देवी सरस्वती मां का पूजन अर्चन कर कोरोना से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना की
होनहार अणिमा के वीणा वादन ने मोहा सबका मन
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आरोग्यधाम ग्वालटोली में आज दोपहर सरस्वती पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आरोग्यधाम के संस्थापक श्री आर आर मोहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत आरोग्यधाम की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ *डॉक्टर आरती मोहन ने सरस्वती वंदना के साथ की। उपस्थित अतिथियों ने माता सरस्वती जी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके एवं माल्यार्पण व पुष्पार्चन करके माता सरस्वती को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद लिया। आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर आरोग्यधाम में हम सभी लोगों ने सरस्वती पूजन करके सभी के दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही यह प्रार्थना की है की मां वीणा वादिनी हम सबको ऐसी सद्बुद्धि दे जिससे कि हम सभी अपना और साथ ही समाज का उत्थान कर सके।* कार्यक्रम में शीलिंग हाउस की होनहार छात्रा अणिमा मोहन ने वीणा वादन कर उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने कहा की मां सरस्वती विद्या की देवी है हम सभी को आज के पावन दिवस पर उनकी चरण वंदना कर प्राप्त विद्या के सच्चे अर्थों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। कार्यक्रम में पुष्पा मोहन, श्रुति शर्मा, सौम्या सैनी, कीर्ति तिवारी विट्ठल मोहन आदि उपस्थित रहे।