कानपुर l आज दिनांक 10/01/2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जाजमऊ में श्रम कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । को विड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमो का पालन किया और करवाया और मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया।
टीकाकरण केंद्र पर १२० से अधिक श्रमिकों टीकाकरण उपलब्ध कराया गया केंद्र पर आये डी आई ओ श्रीमान अमित कनौजिया ने सोलिडरिडाड के प्रयासों की बहुत सराहना की और भविष्य में भी इस तरह की गतिबिधियो को जारी रखने के लिए अपना समर्थन देने का अस्वाशन दिया l
केंद्र पर चमड़ा उद्योग के कई गढ़मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमे श्री इफ्तिखार उल अमीन, प्रबंध निदेशक, सुपर टैनरी, श्री अनवरुल हक, अध्यक्ष यूपी लेदर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, श्री हाफिजुर रहमान (बाबू भाई), अध्यक्ष STA और श्री रिज़वान नादिरी JTETA और सोलिडरिडाड से कबीर ज़ैदी तथा टीम रही l
2022-01-10