गनेशा डांस एकेडमी के बच्चों को किया गया सम्मानित

कानपुर l सिंगिंग डांसिंग एटीट्यूड, प्रतियोगिता में गनेशा डांस एकेडमी के बच्चों ने नाम रोशन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मिस्टर एंड मिसेस कानपुर गैंबलर 2022 ग्रैंड फिनाले का आयोजन लाजपत भवन में आयोजित किया गया था जिसमें गणेशा डांस एकेडमी के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया बैठे जज हक्का बक्का रह गए इतनी कम उम्र में ऐसी की प्रतिभाओं को देखकर प्रसन्न हो गए! जिसमें मॉडलिंग में प्रथम पुरस्कार शांभवी अवस्थी, एटीट्यूड मैं द्वितीय पुरस्कार खुशी वर्मा, तृतीय पुरस्कार मॉडलिंग मैं अंबिका कुशवाहा, डांस में कोमल को द्वितीय, आर्यन सोनकर को द्वितीय पुरस्कार किस्मत में नहीं जा पाएंगे 20 मिनट चुनाव फरवरी में 10 तारीख से सम्मानित किया गया साथ ही साथ गनेशा डांस की प्रबंधक अर्पणा तिवारी को गेस्ट ऑफ ऑनर का अवार्ड ,उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज कलवानी को सम्मानित किया गया! अपर्णा तिवारी ने कहा कि डांसिंग सिंगिंग यह कला है छोटे-छोटे बच्चों में परिवार में गरीबी के कारण बच्चों की प्रतिभाओं दबाया नहीं जा सकता हम ऐसे गरीब परिवार के बच्चों को खोज कर निकाल कर लाते हैं जिनको आगे चलकर रोजगार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *