कानपुर l मुस्लिम महिलाओं के यौन शोषण के लिए सार्वजनिक रूप से भड़काने वालों तथा अल्पसंख्यकों को पर हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर देश के महामहिम राष्ट्रपति, राजपाल उत्तर प्रदेश व केंद्र चुनाव आयोग को संबंधित ज्ञापन वामपंथी दल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया गया! जिसमें मांग की गई कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए! प्रदीप यादव ने कहा कि हमने दुर्भाग्य से 1 वर्ष से भी कम समय में सली डील्स तथा बुल्ली बाई ऐप के माध्यम से सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ बेशर्मी का सबसे ध्रणित प्रदर्शन देखा है जिससे मुस्लिम महिलाओं पत्रकारों लेखकों कार्यकर्ताओं आदि की नीलामी की गई है ऐसा अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लिखने और विरोध करने वाली साहसी मुस्लिम महिलाओं को अपमानित और आतकित करने के लिए किया जा रहा है वहीं चाहे घृणा वाले भाषण हो शारीरिक हमले हो या प्रार्थना सभाओं को जबरन रोकना हो जहां भी ईसाई और मुसलमान जैसे संख्यक समुदाय के सदस्य इस तरह की घटना का शिकार होते हैं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है संयुक्त वामपंथी दल कानपुर ज्ञापन के माध्यम से लोकतांत्रिक जनता दल कानपुर ने ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। ज्ञापन के दौरान अशोक तिवारी जिला सचिव, आरती कनौजिया, अभिनव कुशवाहा प्रदीप यादव उमाकांत विजय कुमार ओमप्रकाश रामाश्रय चौधरी रतीराम रामविलास कठेरिया नीरज आदि लोग मौजूद रहे।
2022-01-10