कानपुर l उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 48 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को स्वीकृत करते हुए रु 24000000 जारी कर उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख भेजने के लिए संघर्ष समिति ने न्यासी समिति को दिया धन्यवाद।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की मीटिंग दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों के निस्तारण के संबंध हुई।
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्षों से संघर्ष समिति
जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
योजना के अन्तर्गत दिवंगत अधिवक्ताओं उत्तराधिकारियों को मिलने वाले हित लाभो के लिए निशुल्क पैरवी करती है और दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारियों को समय से पैसा मिल जाए के लिए निरन्तर प्रयासरत रहती है न्यासी समिति ने दिसंबर 2021में 82 दिवंगत अधिवक्ताओं जिनमें 4 कानपुर के थे के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियो को रू 5 -5 लाख दिया था ।
पुनः कानपुर के अजय कुमार पांडे व महिम्न कुमार श्रीवास्तव सहित प्रदेश के 48 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए रू 24000000 ( दो करोड़ चालीस लाख ) का वितरण कर उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5-5 लाख भेज रही है। जिसके लिए हमारी संघर्ष समिति न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित करती है। इसी के साथ
हमारा न्यासी समिति से आग्रह है कि दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो के निस्तारण में और तेजी लाएं ताकि दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को जल्द से जल्द रुपया मिले और उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।
बैठक में सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन एसके सचान सर्वेश त्रिपाठी दानिश कुरैशी आनन्द सेठी संजीव कपूर अनिल दीक्षित मो इम्तियाज अनूप सचान अंकुर गोयल आशुतोष शुक्ला टीनू मोहित शुक्ला वीरेंद्र प्रजापति इंद्रेश मिश्रा मो जावेद प्रणवीर सिंह गौरव पांडेय शिवम् गंगवार कुमार शानू सरबजीत सिंह व के के यादव आदि रहे।
2022-01-10