कानपुर देहात l कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपद के नागरिकों को सुरक्षित करने हेतु कोरोना नियन्त्रण से सम्बन्धित समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सक्रिय कर दिया है। जिलाधिकारी ने जनपद में कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित करने हेतु समस्त उपायों को अपनाने की बात कही, उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना के कुल 24मरीज हैं, जिसमें 07मरीज ऐसे हैं जो जनपद से बाहर हैं। जनपद में मौजूद 17मरीजों को होमआइसोलेशन के साथ, आर0आर0टी टीम (रैपिड रिस्पॉन्स टीम) द्वारा लगातार दवाईयां इत्यादि दी जा रही है। निगरानी समितियों को सक्रिय करने के साथ ही बाहर से आये लोगों व प्रभावित मरीजों की कॉन्ट्रेक्ट टेªसिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 92.59 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज, जबकि 58.97 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ‘‘स्वयं का टीकाकरण तो करवायें ही साथ ही अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें‘‘, आने वाले विधानसभा चुनाव की सफलता के लिए सभी नागरिकों का टीकाकरण जरूरी है। जिलाधिकारी ने जानकारी उपलब्ध करायी कि जनपद में सभी आक्सीजन प्लान्ट चालू हैं, ट्रामा सेन्टर में जो आक्सीजन प्लान्ट स्थित है उसको भी ठीक कराया जा चुका है। एल-2 की सुविधा जनपद में तैयार कर ली गयी है, सिकन्दरा, पुखरायां, शिवली, डेरापुर इन चारों जगहों पर सीएचसी में स्थानीय स्तर पर कोविड के इलाज से सम्बन्धित सुविधाऐं उपलब्ध करायी गयी हैं, यदि इन स्थानों पर कोई मरीज कोविड से गम्भीर रूप से ग्रसित हो जाता है तो उसका इन स्थानों पर इलाज कराने की सुविधा है। जनपद में 9 जनवरी तक 15 से 17 वर्ष के आयु के कुल 25472 बच्चों का टीकाकरण कराया जा चुका है प्रयास है कि जनपद के सभी बच्चों का टीकाकरण जनवरी माह तक करा लिया जायेगा।
2022-01-10