कानपुर l दिल्ली कोलकाता और इलाहाबाद में चल रहे सेक्स रैकेट अब यह धंधा कानपुर में फैल चुका है l सूतर खाना हरबंस मोहाल ड्रम मार्केट कलेक्टर गंज और रेल बाजार के होटलों में खुलेआम चल रहा है सेक्स रैकेट का धंधा l सूत्रों की माने तो बड़े-बड़े होटल माफियाओ और नेताओं का हाथ है l इन होटलों पर सूत्र बताते हैं कि यह धंधा इस समय रेल बाजार कैन्ट डी-लाइट टॉकीज के आगे एक नेता जी के होटल में बहुत तेजी से फल-फूल रहा है l सेक्स रैकेट का धंधा क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन सब की सांठगांठ के चलते एप्लीकेशन कही गुमनामी में गुम हो गई। सूत्रों की मानें तो होटल पर कोई बात न हों इसलिए ऐसे लोग होटल में मौजूद रहते हैं जनता का कहना इसकी शिकायत अब कमिश्नर साहब से मिलकर करेंगे l
2022-01-10