कानपुर l इंडियन ऑयल ने मनाया नौ जनवरी को इंडियन ऑयल कस्टमर डे के रूप में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मनाया गया 9 जनवरी को कस्टमर डे इस अवसर पर पड़री लालपुर इंडियन ग्रामीण वितरक के संस्थापक श्याम सुंदर पूर्व पेशकार घाटमपुर तथा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजीव कुमार ने कस्टमरो को कंबल सैनिटाइजर माक्स मिठाईयां तथा अन्य चीजें वितरण करके किया सम्मानित सम्मान पाकर के कस्टमर के खिले चेहरे और बोलो थैंक यू इंडियन ऑयल इस अवसर पर पडरी लालपुर इंडेन ग्रामीण वितरक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l
2022-01-09