कानपुर l शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए महापौर प्रमिला पांडेय ने शहर के सभी रेन बसेरों, प्रमुख चौराहों ,बस स्टेशन आदि के आसपास नगर निगम की तरफ से जलाये जा रहे अलाव को देर रात तक जलाने का निर्देश दिया है..महापौर ने नगर निगम के मुख्य अभियंता एसके सिंह को न केवल शहर में अलावों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है ..बल्कि यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि अलाव जलाने के लिए दी जा रही लकड़ी न केवल सूखी हो.. बल्कि उसकी मात्रा की भी पूरी निगरानी हो.. जिससे लोगों की शिकायत ना आए ..बता दें की मौसम की मार से बचाने के लिए नगर निगम इस समय शहर के कुल 177 जगहों पर अलाव जलवा रहा है.. महापौर ने कहा की शहर में अभी बहुत ठंड पड़ रही है .इसलिए एक तरफ जहां शहर में जलाये जा रहे अलावों की संख्या बढ़ाकर 200 के आसपास किया जा रहा है ..वहीं पुलिस के सहयोग से निर्धन और बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में भेजने का अभियान भी चलाया जा रहा है.. नगर निगम की तरफ से पहले ही सभी जोनों में ई रिक्शा के जरिए सड़क के बेसहारों को रैन बसेरों में पहुंचाया जा रहा है. जिसमें और सक्रियता लाने का निर्देश महापौर की तरफ से दिया गया है.. महापौर ने कहा की नगर निगम की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जोनल स्तर पर निर्धन लोगों के लिए कंबल वितरण का भी अभियान चलाया जा रहा है जिससे कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा सके l
2022-01-09