पुखरायां । बरौर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला झांसी और कानपुर हाइवे पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई , स्थानीय लोगो की मदद से पुखरायां सीएचसी लाया गया जहां पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया ,
बरौर थाना क्षेत्र के ब्रह्मनोती गांव निवासी , राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह भाभी शिवकान्ति (45) पत्नी लक्षमीकान्त कहीं जाने के लिये समान लेकर घर से निकली थी , झांसी और कानपुर हाइवे डीघ बम्बा के सामने पार समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घायल हो गई , स्थानीय लोगो की मदद से पुखरायां सीएचसी लाया गया जहां पर डा गोविंद प्रसाद ने उपचार किया हालत गंभीर होने पर रिफर किया गया।