राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवकों के समायोजन के बाद संग्रह अनुसेवकों का संग्रह अमीन पद प्रमोशन करने की मांग आज की है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की संग्रह अनुसेवको का पदोन्नति प्रति वर्ष कर दिया जाता है। जबकि नियम सीजनल संग्रह अमीनो के विनियमितिकरण के साथ 15 प्रतिशत कोटा संग्रह अनुसेवकों का संग्रह अमीन पद पर पदोन्नति करने का है।लेकिन सीजनल संग्रह अमीनों का विनियमितिकरण लम्बे समय से लम्बित है और संग्रह अनुसेवकों का प्रमोशन बराबर किया जा रहा है| ये सीजनल संग्रह अमीनों के साथ अन्याय है। वीरेन्द्र कुमार ने आज मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव राजस्व, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेजकर सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवको के विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता के लिये मुख्यमंत्री के आश्वासन को पुरा करने व सीजनल संग्रह अमीनों व अनुसेवको के विनियमितिकरण के साथ ही संग्रह अनुसेवकों का प्रमोशन करने की मांग की है।
2021-06-29